शहर के एक निजी अस्पताल में फट सकता है कोरोना बम

बरेली। आगरा के अस्पताल में कोरोना बम फट चुका है। वहां के 26 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे ही बरेली के एक निजी अस्पताल में कोरोना के कई मरीज मिल चुके हैं। उसमें तीन और कर्मचारी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोरोना की चैन कहीं इसी अस्पताल में तो नहीं छिपी है। अगर ऐसा हुआ तो इस अस्पताल में भी किसी दिन कोरोना बम फट सकता है। पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी अपने शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम नहीं हो पा रही है। अब रोजाना ही आठ दस कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है। कई प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीज और उनके स्टाफ भी संक्रमित पाए जा चुके है। रामपुर के एक अस्पताल व पीलीभीत बाईपास के अस्पताल में भर्ती मरीज भी संक्रमित मिल चुके हैं। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज व मेडिसिटी अस्पताल का स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। मेडिसिटी अस्पताल में तो तीन फीमेल नर्स और एक मेल नर्स भी संक्रमित मिल चुका है। अस्पताल के तीन कर्मचारियों को संक्रमण कैसे हुआ सर्विलांस टीम आज तक कोरोना की चैन नहीं तलाश कर सकी है। यही नहीं शहर के एक अस्पताल में तीन और कर्मचारी संक्रमित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनको तेज बुखार है। उनमें कोरोना से जैसे ही लक्षण हैं। बावजूद इसके उन कर्मचारियों को अस्पताल के बेसमेंट में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इलाज के नाम पर उनको पैरासीटामोल की टेबलेट खिलाई जा रही है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं इसी अस्पताल में ही कोरोना की चेन तो नहीं छिपी है। जिस चैन को डॉक्टर नहीं तोड़ पा रहे हैं अगर ऐसा है तो इस अस्पताल में भी कोरोना विस्फोट हो सकता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।