शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह बठिए में शव मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी
दरअसल शाहजहांपुर के राम चन्द्र मिशन थाना क्षेत्र के गांव दनियापुर के पास शव मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा बताया जा रहा है कि मृतक गजेन्द्र रोजा थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर सरसवां का रहने वाला था और ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर रोजा चीनी मिल आया था मृतक से साथी ने परिजनों को सुबह सूचना दी कि उनके पुत्र का शव दानियापुर गांव के पास पड़ा हुआ है सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और रोने बिलखने लगे मृतक के पिता श्यामलाल ने बताया कि उन्हें किसी पर शक नहीं है वहीं पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है फिलहाल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी है
अंकित कुमार शर्मा