कपड़े की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

चंदौली – खबर यूपी के चंदौली जनपद के डीडीयू नगर से है यहां तिब्बती शरणार्थियों के गर्म कपड़ों की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई | आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी | मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | इस दौरान दुकान में मौजूद एक शख्स झुलस गया | आग ने दुकान में रखे लाखों रुपए मूल्य के गर्म कपड़े को जलाकर स्वाहा कर दिया बतादे की हिमाचल प्रदेश से आकर रह रहे तिब्बती शरणार्थियों का एक दल प्रतिवर्ष जाड़े के मौसम में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप अस्थाई दुकान लगाकर गर्म कपड़े बेचता है | शनिवार की रात लगभग 11:00 बजे जब यह तिब्बती शरणार्थी अपनी दुकान बढ़ा कर खाना खाने कमरे पर गए थे | इस दौरान अचानक दुकान में आग लग गई | दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया | इस दौरान दुकान में मौजूद एक शख्स आग बुझाने के चक्कर में झुलस गया | आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी | कुछ देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | इस दौरान बगल के जूते चप्पल की दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा | तिब्बती शरणार्थियों ने कहा उन्हें शक है कि आग लगाई गई है | मौके पर पहुंचे फायर कर्मी ने बताया की मौके पर पहुंचे तो देखा उलेन कपड़ों की दुकान में आग लगी थी | आग पर काबू पा लिया गया है | इसमें लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है |

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।