आजमगढ़ -प्रदेश में इस समय कुछ शरारती, असामाजिक तत्वों द्वारा बच्चा चोरी की सूचना, अफवाह फैलाकर जनसामान्य को उत्प्रेरित कर मार-पीट व आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे जनपद की कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। ये समस्त सूचनाएं व जानकारियाँ मात्र अफवाह है इसमें कोई सच्चाई नही है। विगत वर्ष में असामाजिक व खुराफाती तत्वों द्वारा तरह तरह की अफवाह फैलाया जाता रहा है। जिससे गाँव व समाज में भय का माहौल व्याप्त हो जाता है तथा कभी-कभी गम्भीर दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसमें स्थानीय निवासी हत्या जैसे मामलों में जेल जा चुके है। सायं काल के पश्चात रात्रि में बाहरी व्यक्तियों,अतिथियों का आवागमन बन्द हो जाता है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा सोशल,प्रिन्ट,इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम शरारती,असामाजिक तत्वों बच्चा चोरी की सूचना,अफवाह फैलाने से मना किया गया था तथा अपराध करने पर गम्भीर दण्डात्मक कार्यवाही जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अन्तर्गत कार्यवाही की चेतावनी दी गयी थी तथा जनपद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक नगर,ग्रामीण व समस्त क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी को शरारती,असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में सोमवार को उ0नि0 रामजी दूबे थाना सरायमीर मय हमराह द्वारा थाना सरायमीर, आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त अब्दुल्ला पुत्र रिजवान, गुड्डू पुत्र रियाजूद्दीन, सुहैल अहमद पुत्र तुफैल अहमद ,इनामुल्ला पुत्र हाजी कमरूद्दीन निवासी ग्राम कुरियाँवा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को उनके निवास स्थान ग्राम कुरियाँवा से गिरफ्तार किया गया व इसी क्रम में थाना अतरौलिया से अतुल कुमार उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार,इन्द्रेश कुमार पुत्र अच्छेलाल,विनोद कुमार पुत्र राम राज निवासी खानपुर टड़वा थाना-अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़