गाजीपुर- शराब पीने को लेकर दोस्तों ने कर दी थी डब्लू् गोड़ की हत्या। 24 जुलाई को महेंद गांव निवासी डब्लू गोंड़ चितबड़ा गांव से सरिया लेकर वापस आ रहा था। रास्ते में सोनवानी गांव स्थित शंभू सिंह पुत्र सीताराम सिंह के ट्यूबवेल पर रात्रि में रुक गया और दोस्तों के साथ शराब पीने लगा। पियक्कड़ी में दोस्तों के साथ विवाद हो गया। जिसमे दिलशाद खान पुत्र मुनौव्वर खां, शंभू सिंह, घूरा यादव, प्रमोद राय उर्फ चिंटू मिलकर डब्लू को मारपीट कर हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक कर फरार हो गये थे। इस मामले में मृतक के भाई मुंशी गोंड़ ने हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था। करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष सुधाकर राय ने जांच करने के बाद हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमे दिलशाद खान फरार चल रहा है। बुद्धवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि डब्लू गोंड़ की हत्या शराब व मुर्गे की दावत को लेकर की गयी थी।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट