बरेली। लॉकडाउन में शराब न मिलने से परेशान विक्षिप्त युवक सिविल लाइंस में लगे यूनीपोल पर चढ़ गया और जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उतारने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। बाद में लोगों ने उससे कहा कि अगर वह नीचे उतर आएगा तो उसे शराब दे दी जाएगी। इसके बाद वह पोल से नीचे उतर आया।गुरुवार दोपहर सिविल लाइंस के प्रसाद टॉकीज के पास लगे यूनीपोल पर एक मानसिक विक्षिप्त युवक चढ़ गया। युवक यूनीपोल पर बैठकर पोस्टर फाड़ते देख वहां से गुजर रहे लोग रुक गए। मौके पर भीड़ जुटना शुरू हुई तो पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने युवक को समझाकर उतारने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानने पर पुलिसकर्मी ने पोल पर चढ़ने की बात कही तो युवक ने कूदने की धमकी दी। लोगों ने पोल पर चढ़ने की वजह पूछी तो बताया बहुत दिनों से शराब नहीं मिली है यह देखकर लोगों ने उसे समझाया और कहा कि अगर वह सही से नीचे उतरेगा तो उसे शराब दे दी जाएगी। इस बात पर वह नीचे उतर गया। युवक को खाना खिलाया गया। इसके बाद वह वहां से चला गया।।
– बरेली से कपिल यादव