बरेली। शहर के इज्जतनगर गेट के 10 मीटर की दूरी पर स्थित शिव एस्टेट कॉलोनी के पास शराब ठेके का कॉलोनी की महिलाओं ने हंगामा कर दिया। शिव एस्टेट महिला समिति की महिलाओं ने बताया कि शिव एस्टेट कॉलोनी में स्थित दुर्गा माता मंदिर से मात्र 40 मीटर की दूरी पर आबादी क्षेत्र में देसी शराब की दुकान का संचालन किया जा रहा है। दो हफ़्ते पहले खुली देसी शराब की दुकान कॉलोनी वालों के लिए आफत बनी हुई है। कॉलोनी की महिलाएं इस दुकान बंद कराने के लिए डीएम से पोर्टल पर शिकायत की गई है। महिलाएं इस मामले में जल्दी डीएम से मिलकर शराब ठेका हटाने की मांग रखेंगी। कॉलोनी की महिलाओं का कहना है कि शराब ठेका की दुकान के सामने से केंद्रीय विद्यालय की छात्र छात्राएं गुजरते हैं। शाम को रेलवे वर्कशॉप की छुट्टी होने पर वहां जमावड़ा लग जाता है। शराब ठेका की दुकान पर शराबी हुड़दंग मचाते है। कॉलोनी में मंदिर होने के कारण भी श्रद्धालुओं, महिलाओं एवं अन्य लोगो का आवागमन रहता है। शराब ठेका की दुकान पर पार्किंग की सुविधा न होने से इनके वाहनों का जमावड़ा भी मुख्य मार्ग पर लगा रहता है जो एक बड़ी दुर्घटना का कारण भी है। विरोध करने वालों में नीना गुप्ता, रेखा सिंह, दीपा, कंचन, माला, रजनी जोशी, नीलम अंबर, निवेदिता, मंजू, मीनाक्षी सेठ, ममता, पूर्णिमा शर्मा, सरिता रानी आदि महिलाएं शामिल रही।।
बरेली से कपिल यादव