देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप ने यमकेश्वर के शराब ठेके को लेकर विवादास्पद एसडीएम को हटाए जाने पर इसे कार्यकर्ताओं की जीत बताया है।
उन्होंने धुमाकोट मे एसडीएम राकेश तिवारी की नियुक्ति को राज्य आन्दोलनकारियो व काग्रेस की जीत कहा है।
धीरेन्द्र ने कहा कि आन्दोलनकारियो ने विगत 4 जून को सैकड़ो की तादात में कमिश्नरी व बाद मे यमकेश्वर व धुमाकोट और देहरादून मे प्रदर्शन किए थे।
जिसके बाद वह दिल्ली मे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से मिले थे जिस दौरान उन्होंने गढ़वाल कमिश्नरी की पौड़ी व नौनिहाल मे स्थायी नियुक्ति व खाली पडी तहसील मे एसडीएम की नियुक्ति की मांग की थी जिसे अब पूरा किया गया है।
नैनीडाण्डा विकास संघ की धुमाकोट बस दुघर्टना को लेकर आयोजित शोक सभा में उन्होंने कहा जब थक हार कर दिवंगत परिवार को न्याय नही मिलेगा तव तक वह चैन से नही बैठेंगे।सभा को हरिपाल रावत,नारायण गुसाई, सुरेन्द्र रावत,पंचम रावत,विजय शमा,दीनदयाल रावत ने भी संबोधिति किया।
-रूहिना इदरीसी,देहरादून