विंध्याचल- विन्ध्याचल थाना अंतर्गत तिवारीपुर बस्ती में शराबियों के आतंक से आये दिन शांतिभंग की स्तिथि बनी रहती है गांव के सभ्य नागरिकों का जीना दूभर होने पर किसी की सूचना पर धाम चौकी इंचार्ज राकेश कुमार वर्मा और चंदन सिंह ने गांव का मुआयना कर शराबियों और नशेड़ियों को कड़ी चेतावनी देकर कहा कि यदि किसी के खिलाफ कोई सूचना मिलती है तो उसे तत्काल उसके ऊपर कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।इस दौरान गांव की कई महिलाएं इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से शिकायत किये की साहब आये दिन लोग यहां शराब पीकर आते है और यही पर भद्दी_भद्दी गालियां बकते है जिससे हमारी गांव की बहन,बेटियां और बहू घर से बाहर निकल नही पाते है।इन लोगों की गाली_गलौज की वजह हमारे बच्चे भी गाली सीख रहे है जिससे उनकी भी भविष्य अंधकारमय हो रहा जिससे हम लोग बहुत अधिक चिंतित हो गए है।
वास्तव में इस गांव की स्थिति अत्यंत गंभीर है यह कहना था धाम चौकी इंचार्ज राकेश कुमार वर्मा की उन्होंने कहा कि मुझसे इस गांव के भविष्य के लिए जो भी सम्भव प्रयास रहेगा वह मैं करूँगा यह बात सुनकर गांव की महिलाओं और पुरुषों तथा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गया है कि शायद अब इस गांव की भविष्य को लेकर सोचना नही पड़ेगा।
रामलाल साहनी विंध्याचल