सहारनपुर- सहारनपुर मे वक़्फ़ संख्या आई 733 छोटे इमाम बारगाह को वक़्फ़ बोर्ड एवं उच्च अधिकारियो के निर्देश पर वक़्फ़ माफियाओ से कब्ज़ा मुक्त कराने आए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गोंड के साथ अभद्रता की गयी।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार वहां खड़े लोगों के साथ गाली गलोच मारपीट हुई। वक़्फ़ माफियाओ ने कहा डीएम को भी फसा देंगे । जिसके बाद प्रकरण की सूचना पुलिस को भी दी गई परन्तु पुलिस द्वारा वक़्फ़ बोर्ड के इतने निर्देशों के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की तदुपरांत प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर को भी दी गई। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल द्वारा अथर ज़ैदी उर्फ़ दादू एवं ख़्वाजा नगीन के खिलाफ नामज़द तहरीर देकर संगीन धाराओ मे कारवाही का अनुरोध किया है ।
बता दें कि प्रश्नगत वक़्फ़ के हित मे शादाब अब्दी 2008 से लड़ाई लड़ रहे है एवं पूर्व मुतवल्लियों को भ्रष्टाचार मे जेल भी भिजवाया था ।