राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विनोबा सेवा आश्रम के 40 वें स्थापना दिवस पर पहुँची शाहजहाँपुर

शाहजहांपुर- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज शाहजहाँपुर पहुंची जहां उन्होंने बरतारा गांव में स्थित विनोबा सेवा आश्रम मे आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया । दरअसल शाहजहाँपुर जिले की सदर तहसील स्थित बरतारा गांव में विनोबा सेवा आश्रम का आज 40 वां स्थापना दिवस था । जहाँ पर विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक यश भारती और जमुना लाल बजाज पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी रमेश भैया ने आश्रम में आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शाहजहाँपुर के विनोबा भावे आश्रम में पहुंची जहां उन्होंने सबसे पहले विनोबा जी की प्रतिमा के समक्ष अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उसके बाद उन्होंने आश्रम की ही गौशाला में पहुंचकर गायों की भी सेवा की । इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आश्रम में ही किसान महिलाओं के द्वारा सजाए गए विभिन्न प्रकार के स्टालों का भी निरीक्षण किया । जहां उन्होंने महिला किसानों और किसान उत्पाद संगठनों के प्रतिनिधियों और टीवी रोगियों से भी मुलाकात की। अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा समाज को आज नई दिशा देने की आवश्यकता है। समाज के लाचार बेसहारा बुजुर्ग बच्चे अशिक्षित कुपोषित लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जो कार्य किया जा रहे हैं वह अभूतपूर्व हैं। उन्होंने बिनोवा भावे के आदर्शों के मूल्यांकन पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने समाज सेवा से जुड़े विभिन्न संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्य करने से समाज में जो संदेश जाता है। वह जनजागृति का कार्य करता है। आज देश के प्रधानमंत्री ने जब स्वयं हाथ में झाड़ू पकड़ी तब पूरा देश अपने मुखिया के पीछे चल पड़ा और स्वच्छता अभियान आज देश में जनजागृति अभियान के तहत स्थापित हुआ है। उन्होंने विनोवा सेवा आश्रम द्वारा केजी से पीजी तक चलाए जा रहे हैं शिक्षा अभियान की सराहना करते हुए संस्थान के अधिष्ठाता रमेश भैया को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान देश में स्वच्छता सेवा समर्पण के साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य और स्वावलंबन पर जोर देने का आग्रह किया।

– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।