बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए शासन व प्रशासन रोडवेज बसें चला रहा है। इन रोडबेज की बसो व ट्रकों में मजदूरों को खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से नेशनल हाईवे पर स्थित ठिरिया खेतल के पास टोल प्लाजा पर श्रमिकों को भोजन व पानी वितरित किया गया। व्यापार मंडल के जिला इकाई के जिलाध्यक्ष सुधीश पांडे ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में मजदूरों का अहम योगदान होता है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मजदूर संकट में है। ऐसे में समाज के सक्षम लोगों को मिलकर इनका सहयोग करना चाहिए। इसके बाद टोल प्लाजा पर भोजन एवं पानी की व्यवस्था कर प्रवासी मजदूरों में वितरण किया गया। जिसमें मंडल प्रभारी आशीष सिंघल, सह प्रभारी जेपी सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पुष्कर, संतोष पटेल, हरिशंकर कनौजिया, नरेश कश्यप, अजय सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, युवा इकाई के अध्यक्ष अतहर हुसैन, मोहित उपाध्याय एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव