पिंडरा/वाराणसी-आगामी अप्रैल माह में लख़नऊ में होने वाले प्रदेश स्तरीय ब्यापारी सम्मेलन में अधिकारियों द्वारा ब्यापारियों के शोषण और सुरक्षा का मुद्दा उठेगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को पिंडरा बाजार में विधानसभा स्तर की बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय केशरी ने कही।
बैठक के दौरान बताया कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नन्दी के नेतृत्व में होने वाली ब्यापारी सम्मेलन में उठने वाले मुद्दे और ब्यापारियों की समस्या पर चर्चा हुई। सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा समेत अनेक लोग शामिल होंगे। बैठक के दौरान ब्यापारी नेताओं ने बताया कि ब्यापारी सम्मेलन जाति धर्म से ऊपर उठकर होगा। उन्होंने ब्यापारी बन्धुओ से अधिकाधिक संख्या पहुचने की अपील की।वही बैठक के दौरान बाजार प्रमुख बनाये जाने के निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान सम्मेलन के प्रदेश प्रभारी संजय केशरी, मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरि, जिपं सदस्य रामु गुप्ता,जितेंद जायसवाल, विवेक गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, पंकज चौरसिया, पंकज गुप्ता, अशोक गुप्ता, दिनेश,महेश समेत अनेक ब्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर