वैशाली जिला समाहरणालय के सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर की गई शांति समिति बैठक

बिहार: (हजीपुर)वैशाली जिले के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने दुर्गापूजा को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न करने के लिये अपने सभी विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया हैं। साथ ही उन्होंने यह भी आदेश दिया कि इस पवित्र त्यौहार के मौके पर अश्लील गीत-संगीत और तेज साउंड में बज रहे डीजे पर रोक लगाई जाएं।उन्होंने जिले भर में दुर्गापूजा के आयोजन कर्ताओं से कहा, कि पंडाल के आसपास भीड़ को हैंडिल करने के लिये अपने स्तर से सेवा दल का गठन करें।
जिला समाहरणालय के सभागार में शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया। जिला के डीएम जिलाधिकारी राजीव रौशन, डीडीसी,एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों, एसडीओ,सहित सभी 16 प्रखंडों के अंतर्गत सभी विभाग, थाना के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बैठक में डीएम ने दशहरा को बेहतर ढंग से निपटने के लिये सुझाव दिया।
बैठक में डीएम ने कहा कि शहर के सभी चौक-चौराहों पर सादी ड्रेस में पुलिस पर्याय मात्रा में मौजूद रहेंगी, वहीं शहर की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेंगी, उन्होंने इस बात पर भी जोड़ दिया कि सभी पंडालों में सीसीटीवी लगे रहेंगे लोगों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होंगी। उन्होंने जिले के लोगों को इस त्यौहार की बधाई भी दी।। नसीम रब्बानी-पटना, बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।