वृक्षारोपण अभियान को भी युद्ध-स्तर पर चलाने की आवश्यकता:पुनित रंजन पाठक

वाराणसी/ जंसा -अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत सेवापुरी विधान सभा के अन्तर्गत जंसा मण्डल के तेंदुई ग्राम सभा में जिला उपाध्यक्ष पुनीत रंजन पाठक सह बीजेपी आईटी विभाग ने गाँव में 108 पौधरोपण किया।पौधरोपण करने के उपरान्त जिला उपाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि आज दुनिया समस्याओं से घिरी हुई है।इन समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या है प्राणी,संसार और वनस्पति जगत के बीच बिगड़ता हुआ संतुलन।आबादी की बेतहाशा बढ़ोतरी ने इस संतुलन को बिगाड़ा है और हमारे लिए आर्थिक और स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं।जंगलों के कटते रहने से मानव जीवन को खतरा पैदा हो गया है। मौसम में काफी परिवर्तन आ गया है।धरती के कुछ भागों में या तो लगातार सूखा पड़ जाता है या फिर भयंकर बाढ़ आ जाती है।वन और पानी अक्षय-स्त्रोत होते हैं,जब ये नहीं रहते हैं तो सदा बहने वाली नदियां सूख जाती हैं,बांधों में पानी का स्तर घट जाता है,बिजली का उत्पादन रुक जाता है तथा नहरों में पानी कम हो जाता है। इससे अनाज कम उत्पन्न होता है और उद्योगों के लिए संकट पैदा हो जाता है।इस भयानक स्थिति का सामना करने के लिए आबादी को कम करने के साथ-साथ वृक्षारोपण के अभियान को भी युद्ध-स्तर पर चलाने की आवश्यकता है। वृक्ष न केवल धरती को उपजाऊ बनाते हैं बल्कि हमारे जीवन में भी चैतन्यता उत्पन्न करते हैं।यदि हम अपनी सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए बल्कि उनका पालन-पोषण और रक्षण भी करना चाहिए।वृक्ष हमारे लिए क्या कुछ नहीं करते,ये देखने में सुन्दर तो लगते ही हैं हवा को शुद्ध भी रखते हैं,मौसम की कठोरता को कम करते हैं और विषैली गैसों को समाप्त करते हैं।वृक्ष हमें कई प्रकार के लाभ पहुंचाते हैं।हवा,पानी और मिटटी का प्रदूषण वृक्षों की बढ़ोतरी से ही दूर हो सकता है।इस अवसर पर जंसा मण्डल प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय,शशि प्रकाश सिंह,रविशंकर,संजीव सिंह,रामअवध,कल्याण,उमेश पाण्डेय डब्लू,कमलेश,निखिल,सीताराम,अमित,अंकित,शुभम,आसुतोष,शिवकुमार सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।