हलिया।विश्व वानिकी दिवस बुधवार को हलिया रेंज परिसर में वनक्षेत्राधिकारी हलिया भास्कर प्रसाद पाण्डेय की नेतृत्व में मनाया गया जिसमें बरगद सहित पचास बृक्षो का पौधरोपण किया और उपस्थित ग्रामीणों को वानिकी दिवस के बारे में बताया गया वनक्षेत्राधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि विश्व वानिकी दिवस का उद्देश्य है कि सभी लोग अपनी वन सम्पदा की ओर ध्यान दें व वनों को संरक्षण प्रदान करें वन पर्यारण लोगो और जंतुओं को कई प्रकार से लाभ पहुंचाते हैं जंगल हमारे जीवन की बुनियाद है जो हमारे पर्यावरण के साथ साथ आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वनों का आशय सामान्य रूप से वृक्षों के समूह से होता है इस मौके पर वन दरोगा रामदुलार तिवारी, वनरक्षक अंशुल, संतोष,श्रीनाथ यादव, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:सुभाष मिश्रा मिर्जापुर