मुजफ्फरनगर- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसडी ग्रुप ऑफ कॉलेज में पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता व वेस्ट मटेरियल मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार ज्योति रानी,द्वितीय पुरस्कार अंतिमा शर्मा तथा तृतीय स्थान ज्योति ने प्राप्त किया, प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम एस फौजदार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि पर्यावरण हमारी अमूल्य धरोहर है, जिसके लिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस पर्यावरण को बचाए रखने के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सचेत और जागरूक रहकर पर्यावरण को बचाए, और पेड़ अवश्य लगाएं ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा रेडियो एसडी एफएम 90.8 के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर रेडियो एसडी एफएम के डायरेक्टर डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा ,मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा आज पोस्टमार्टम हाउस जटमुझेडा में भी वृक्षारोपण किया गया, इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजीत कुमार, चीफ फार्मेसिस्ट केसी राय संजीव लांबा, योगेश त्यागी दीपक शर्मा ,विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।