विश्वकर्मा महासभा की बैठक हुई सम्पन्न

आजमगढ़- विश्वकर्मा महासभा की बैठक आजमगढ़ के सभागार में सम्पन्न हुयी, बैठक के मुख्य अतिथि विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमंत्री श्री रामआसरे विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा महासभा के संगठन को विधानसभा बलाक व जिला स्तर तक गठित करने व प्रत्येक माह बैठक करने तथा समाज को जनसम्पर्क कर गांव गांव तक जोडने का अभियान चलाने का निर्देश दिया।श्री विश्वकर्मा ने जनता की समस्या को प्रमुखता से हल करने तथा उनके साथ संघर्ष करने का भरोसा दिलाया।भाजपा सरकार में हो रही हत्याओं पर सरकार की असफलता का आरोप लगाया।श्री विश्वकर्मा ने कहा भाजपा पिछडे जातियों को गुमराह कर रही है।विश्वकर्मा समाज भाजपा की साजिश से दूर रहे और उनके भ्रमजाल में न फंसे।सपा सरकार में हुए विकास की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार उसे बन्द करके पिछडी जातियो को विकास से वंचित कर रही है।समाज को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष रामप्रकाश विश्वकर्मा तथा संचालन दिनेश विश्वकर्मा सभासद ने किया।बैठक को रामू विश्वकर्मा शशिकान्त विश्वकर्मा एडवोकेट कैलाश विश्वकर्मा एडवोकेट महात्मा विश्वकर्मा संजय विश्वकर्मा दलसिंगार विश्वकर्मा राजेश विश्वकर्मा डा०श्रीराम विश्वकर्मा दीपक विश्वकर्मा अशोक विश्वकर्मा सूर्यभान विश्वकर्मा अम्बिका शर्मा सुरेन्द्र विश्वकर्मा लालू विश्वकर्मा बद्री प्रसाद विश्वकर्मा अरविंद विश्वकर्मा हरिबंश विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा कालीचरन विश्वकर्मा विजय प्रताप विश्वकर्मा रामाश्रय विश्वकर्मा अंकुश विश्वकर्मा इन्द्रासन विश्वकर्मा प्रिंस विश्वकर्मा गुलाब चन्द विश्वकर्मा मार्कण्डे विश्वकर्मा सुभाष विश्वकर्मा कैलाश विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा संतलाल विश्वकर्मा डा० रामेश चन्द्र शर्मा श्याम नारायण विश्वकर्मा राम प्रवेश विश्वकर्मा राधेश्याम विश्वकर्मा हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा आदित्य विश्वकर्मा सत्यनारायण विश्वकर्मा जय श्याम विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा सतिराम विश्वकर्मा रामतपेश विश्वकर्मा रामसरन विश्वकर्मा हरिलाल विश्वकर्मा जयप्रकाश विश्वकर्मा शिवम् विश्वकर्मा रामनवल विश्वकर्मा हरिनाथ विश्वकर्मा हरिकेश विश्वकर्मा उदयभान विश्वकर्मा डब्लू विश्वकर्मा रामलगन विश्वकर्मा सुभाष चन्द विश्वकर्मा शिवा विश्वकर्मा रजनीश विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा ने बैठक को सम्बोधित किया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।