बाबतपुर- होली के अवसर पर व्यवसाय व रोजगार के सिलसिले में बिभिन्न शहरों में रह रहे लोग होली मानाने अपने घर गांव के लिए आ रहे है इस कारण लगभग सभी विमान फूल आ रहे हैं इसका फायदा उठाते हुए विमानन कम्पनियों ने किराये में जबरदस्त वृद्धि कर दी है वही महीने पहले से सस्ते में टिकट बुक कराए यात्रियों को रोककर तत्काल में अधिक किराया देने वाले यात्रियों को हवाई सफर करने का मौका दे रहे है। उपरोक्त आरोप मुम्बई से आने वाले आधा दर्जन से अधिक यात्रियों ने लगाया विमान यात्री अजय दुबे ने आरोप लगाया की मैंने एक माह पहले मुंबई से वाराणसी के लिए स्पाइस जेट की विमान एसजी 704 से बूकिंग कराया था जो मुंबई से सुबह 7.25 बजे चलकर 9.50 बजे वाराणसी पहुँचती मैं समय से मुंबई एयरपोर्ट पहुंच भी गया लेकिन मुझे यह बताया गया की आपका विमान बदल दिया गया है अब आपको वाया हैदराबाद होकर वाराणसी जाना होगा कारण पूछने पर ठीक से जवाब नहीं दिया गया ऐसा कई यात्रियों के साथ हुआ इस पर हमने हंगामा भी किया लेकिन स्पाइस जेट प्रबन्धन के आगे हमें झुकना पड़ा और हम सुबह के बजाय 10 घंटा विलम्ब से शाम को पहुंचे इस दौरान हमे नाश्ता पानी भी नहीं दिया गया यही आरोप यात्री गौतम चौधरी का भी है दोनों यात्रियों ने कहाकी उक्त घटना का केस हम उपभोक्ता फोरम में दर्ज कराएँगे के साथ ही उड्डयन मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराएँगे|
रिपोर्ट-: नौसाद खान