सीतापुर – जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है,भाजपा अपने दुष्कर्मो को छुपाने के लिए विपक्ष के नेताओं पर सत्ता का दुरुपयोग और फर्जी मुकदमों के सहारे दहशत फैला कर सत्ता हासिल करना चाहती है!यह बात किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है!उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ रही लोकप्रियता से बौखलाई भाजपा अब अपने कार्य काल में हुए घोटालों के साथ समूचे देश में हर तरफ बढ़ रही मंहगाई, बेरोजगारी,जनहित में कागजों तक सीमित संचालित योजनाओं के अलावा हर तरफ किसानों का हो रहा शोषण और देहात क्षेत्र से शहरी क्षेत्रों में तड़प तड़प कर मरने को मजबूर गौ वंश की दुर्दशा के साथ अपने को देश का चौकीदार घोषित कर रहे देश के मा० प्रधानमंत्री द्वारा चौबीसों घंटे अपनी फसल बचाने के लिए खेतों की रखवाली में विवश किसानों के मुंह से निकल रही आहें वर्तमान में समूचे देश की दशा और दिशा का प्रमाण है!सत्ता शीर्ष पर बैठे जिम्मेदारों को आने वाले लोक सभा चुनावों में जब धरातल पर उतर कर हकीकत से रूबरू होना पड़ेगा तब असहाय व पीड़ित जनता जनार्दन अपने विरोध में किए गए और किए जा रहे दुश्कर्मो का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए मजबूर होगी।
सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी