विधुत अव्यवस्था को दूर करने के लिए उपलब्ध कराया मोबाइल ट्रांसफार्मर

बरुआसागर(झाँसी)नगर में विधुत व्यवस्था में सुधार की पहल के तारतम्य में मोबाइल ट्रांसफार्मर के साथ नगर पालिका परिषद द्वारा राज्य वित्त आयोग निधि से निर्माण करायी गयी सीसी सड़क का लोकार्पण बबीना बिधायक द्वारा भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सहित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।मोबाइल ट्रान्सफार्मर की उपलब्धता के बारे में बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि नगर की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए नगर के विधुत विभाग को सांसद,केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती द्वारा अपनी निधि से दिया गया है।राजीव पारीछा ने मोबाइल ट्रांसफार्मर की उपयोगिता के बारे में बताया कि स्थित 33 केवी उपघर किसी भी ट्रान्सफार्मर के खराब होने पर अब जनता को अंधेरे सहित गर्मी में नहीं रहना पड़ेगा,तत्काल मोबाइल ट्रांसफार्मर को लगाते हुए नगर की जनता राहत महसूस करेंगी।वहीँ नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाई गई राज्य वित्त कोष के करीब 28 लाख की लागत के सड़क मार्ग का लोकार्पण करते हुए बबीना विधायक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं सहित अन्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है,योजनाओं की पूरी जानकारी प्रत्येक गाँव, घर घर जाकर देनी होगी।नगर पालिका परिषद के सभागार में पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए बबीना विधायक ने कहा कि हमनें कोई नया कार्य नहीं किया है,सिर्फ अपनी साफ नियत के चलते जड़ो तक फैले भ्रष्टाचार को साफ करने का नेक कार्य किया है।उज्वला योजना,जन धन योजना सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए राजीव पारीछा ने बताया कि हम चाहते हैं कि बरुआसागर की नगर पालिका प्रदेश की सबसे उत्तम विकाश शील नगर पालिका बने।इसके लिए पालिका परिषद द्वारा हमारे संज्ञान में जो भी कार्य लाया जाएगा,जनता के हितों के प्रति में स्वयं प्रदेश स्तर तक हरसम्भव प्रयास करूंगा।वहीं बबीना विधायक के साथ पधारे भाजपा के बुंदेलखंड कानपुर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रंगीरिषी ने अपने उदबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार ने सभी धर्मों,जातियॉ से ऊपर उठकर सभी को एक निगाह से देखते हुए विकाश का कार्य किया है, जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल में ही सांसद केंद्रीय मंत्री उमा भारती द्वारा बबीना विधायक को क्षेत्र के विकाश के लिए सरकार से लगभग तीन करोड़ रुपए दिलाये है।जो कि नगर के विकाश कार्यों के लिए एक सेतु का कार्य करेगा।संजीव श्रंगीरिषी ने बबीना विधायक की तारीफ के कसीदे पड़ते हुए कहा कि हमारे बबीना विधायक की युवा सोच नगर के विकाश को उन्नत शिखर पर ले जाने का कार्य करेगी।नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा ने विधायक सहित सभी अथितियों का सम्मान करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा नगर में कई लाख की लागत से विकास कार्य कराए जा रहे है,जल्द ही बबीना विधायक को पालिका द्वारा कराए जा रहे विकाश कार्यों के लोकार्पण के लिये आमन्त्रित किया जाएगा।साथ ही पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा ने सभी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि नगर के प्रत्येक व्यक्ति की समस्या के निराकरण करने का प्रयास करने के लिए हम हमेशा तत्पर बने हुए हैं।जो भी नगर के विकाश के लिये सुझाव संज्ञान में लाये जाएंगे,वह सभी बोर्ड के पटल पर रखते हुए किर्यान्वित कराने का प्रयास रहेगा।वहीँ लोकार्पण के इस मौके पर नगर के कैलाश नारायण कौशिक,मृदुल तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किये।इस मौके पर विधुत विभाग के जेई सन्तोष कुमार,भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, राधाचरण मिश्रा ,रूपेश नायक,सुनील वैध,प्रदीप अग्रवाल,राजू झां,अनिल नायक,रामबिहारी दुबे, वीरेंद्र ठाकुर,दीपक बिरथरे,मोनूनायक,राजेन्द्र चतुर्वेदी ,संजू शर्मा,रजनीश शर्मा,अलख राय, पुरन परिहार,गुड्डू ठाकुर ,राजेश राय, शिवम नापित,सहित अन्य तमाम भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन और आभार नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार द्वारा किया गया।

रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरूआ सागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।