विधायक ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का शपथ दिलाकर किया शुभारंभ

बरेली। जिले के संभागीय परिवहन विभाग विभाग में गुरूवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया। नगर विधायक अरुण कुमार की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें सीट बेल्ट और हेलमेंट लगाने पर ज्यादा जोर दिया गया। इसी के साथ उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) एमएल चौरसिया ने विस्तार से लोगों को बताया। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। गोष्ठी के ठीक बाद एक सुरक्षा रथ को रवाना किया गया। इसके लिए शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाई। इसी के साथ आरटीओ प्रशासन कमल प्रसाद गुप्ता ने लोगों को रेड लाइट तोड़ने, नशे की हालत में वाहन चलाने पर लाइसेंस निलम्बन आदि चीजों के बारे में जानकारी दी। सड़क सुरक्षा सप्ताह में हर दिन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी अलग-अलग पांच विभागों को सौंपी गई है। जिसमें पहला परिवहन विभाग, दूसरा पुलिस विभाग, तीसरा लोक निर्माण विभाग, चौथा शिक्षा विभाग और पांचवां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग। यह सभी विभाग आपस में मिलकर हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करेगें। शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक यातायात मोहन सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) कमल प्रसाद गुप्ता, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दिनेश सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रथम (प्रवर्तन) जेपी गुप्ता, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वितीय (प्रवर्तन) संदीप कुमार जायसवाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) मनोज सिंह, यात्रीकर अधिकारी मुन्ना लाल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. सीपी सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।