खीरी-: प्रा0वि0 वीरसिंहपुर विकास खंड ईसानगर, व प्रा0वि0रेहुआ विकास खंड धौरहरा में मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों व अभिभावकों को संबोधित किया इसके साथ ही प्रा0वि0धौरहरा से मोटर साईकिल व कार रैली को हरी झण्डी दिखाकर रैली में शामिल हुए जो कि सिसैया होते हुए रेहुआ प्रा0वि0 में समाप्त हुयी मा0विधायक जी ने सरकार की शिक्षा नीतियों के बारे में बताया और कहा कि स्कूल से बच्चों को ड्रैस, जूते, मौजे व् हर रोज स्वादिष्ट अच्छा भोजन दिया जाता है और सरकार ने न्याय पंचायत में पाँच-पाँच अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी खुलवाये साथ ही हर स्तर पर शिक्षा में सुधार हो रहा है,इस दौरान युवा भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव अवस्थी लालू भैया,युवा भाजपा नेता संजीव अवस्थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी ईसानगर व धौरहरा,प्रा0शिक्षक संघ महामंत्री धौरहरा शौरभ मिश्र, व् समस्त अध्यापकगण, खिलाड़ी सिंह, कफारा मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश नन्दन पाण्डेय, रामकिशोर मिश्र, जिला विस्तारक सर्वजीत सिंह, मनोज वर्मा, भानू सिंह, विजय गुप्ता,शशि वर्मा,परवेज उर्फ़ बाबर मंसूरी, विधानसभा धौरहरा अंकित मिश्रा व बहुत से अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…