बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को कोविड 19 की समीक्षा करने बरेली आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने मीरगंज क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की सूची सौंपी। जिसमे उन्होंने नरखेड़ा- सिधौली के बीच बहगुल नदी पर, फतेहगंज-दिवना के बीच दुजोड़ा नदी पर, बसई-धर्मपुरा की गौंटिया के बीच कुल्ली नदी पर, नवोदय विद्यालय-ठिरिया ठाकुरान के बीच शंखा नदी पर पुल निर्माण की अत्यंत आवश्यकता बताते हुए स्वीकृति की मांग की। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों- मीरगंज व आंवला विधानसभा के बीच रामगंगा नदी पर कैलाश गिरी घाट पर स्वीकृत पुल, शाही- मिर्जापुर के बीच किच्छा नदी द्वारा काट दी गई सड़क के पुनर्निमाण हेतु एवं फतेहगंज पश्चिमी में स्वीकृत रोडवेज बस अड्डा के निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक श्री वर्मा द्वारा सौंपी गए कार्यों को गंभीरता से लेते हुए अति शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने तथा स्वीकृत कार्यों के लिए धनराशि अवमुक्त कराने का आश्वासन दिया है।।
बरेली से कपिल यादव