विधायक ने दिव्यांगों को सौंपा आवास योजना का स्वीकृत पत्र, तरक्की पकड़ रहा आकांक्षी ब्लॉक

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। खंड विकास सभागार मे मंगलवार को मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने दिव्यांग लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का स्वीकृत पत्र दिया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरा कर रहे है। उन्होंने सुझाव दिया कि हर गरीब के घर में खुशियां आए। इसमें सबको अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। भाजपा सरकार मे गरीब को भी ईमानदारी के साथ अवसर मिल रहा है। सचिव व एडीओ से उन्होंने कहा कि मोदी एवं योगी जी की मंशा के अनुरूप वह कार्य करे। ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र यादव ने क्षेत्र के विकास मे हरसंभव योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम मे 12 लाभार्थीयो को मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृत पत्र दिया गया। उसके बाद आकांक्षी कार्यक्रम के तहत चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ने की। जिसमे विभिन्न विभाग के कर्मचारी शिक्षक, आंगनवाड़ी, आशा, सीएचओ शामिल हुए। चिंतन शिविर में नीति आयोग की ओर से दिए गए 39 इंडिकेटर को बेहतर बनाने पर विस्तार चिंतन और परिचर्चा की गई। आर्थिक एवं सामाजिक विकास की अवधारणा बेहतर तरीके से जागृत करने का संकल्प लिया गया। इसमे बीईओ प्रियांशी सक्सेना, एडीओ पंचायत सतीश शर्मा, एमओआईसी डॉ संचित शर्मा, सीडीपीओ राखी गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंत मे विधायक ने ब्लॉक परिसर में पौधारोपण भी किया।इस अवसर पर बीडीओ आशीष पाल, एडीओ पंचायत सतीश शर्मा, एडीओ एसटी, एडीओ आईएसबी सहित ब्लाक के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन सचिव जितेंद्र गंगवार ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *