वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने रविवार को विस् क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से बने दो सड़को का लोकार्पण किया।
भोजुबीर-सिंधोरा मार्ग स्थित गरथमा चौराहे से बरईपुर तथा मछली गांव रोह से कथौली तक बने पक्की सड़क का रविवार को एक समारोह के दौरान आम जनता के लिए लोकार्पण किया।
इस दौरान विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि पिंडरा विस् क्षेत्र में एक भी सड़क अधूरा और गिट्टीयुक्त व उबड़ खाबड़ नही मिलेगी। जो भी सड़के बनेगी वह गुणवत्तापूर्ण होगी। उन्होंने आम जनता से किसी भी जगह घटिया निर्माण कार्य होने पर तुरंत सूचना देने की अपील की।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह स्वागत मण्डल अध्यक्ष दीपक सिंह व मोहित गुप्ता व धन्यवाद पवन सिंह ने किया।
इस दौरान जिला मंत्री जय प्रकाश दुबे, फौजदार शर्मा,रामाश्रय सिंह, प्रवीण राय,अनिल मौर्य, सर्मेश सिंह, प्रधान हेमराज राजभर व गरथमा व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल यादव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)