वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता को अब विकास दिखेगा। परसरा से सीएचसी गजोखर तक की कच्ची सड़क पक्की होगी।
उक्त बातें मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को पिंडरा विकास खण्ड के परसरा व नेहिया में खड़ंजा निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के अलावा अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि परसरा से गजोखर सीएचसी तक की डेढ़ किमी लम्बी सड़क पक्की बनेगी।जिससे आधा दर्जन गांवों को लोगों को नवनिर्मित अस्पताल तक पहुचने में आसानी हो। उन्होंने जनता से बनारस में हुई विकास कार्यो की सच्चाई भी पूछेगी और विरोधी पार्टियों को जमकर लताड़ लगाई।
अध्यक्षता कन्हैयालाल मिश्र संचालन शम्भू नाथ श्रीवास्तव व धन्यवाद इंद्रेश उर्फ बबलू मिश्र ने किया। इस दौरान राजेन्द्र पांडेय, पवन सिंह, संतोष सिंह, अरविंद मिश्र, राजू सिंह, धनंजय, विजय सिंह,सुरेन्द्र व दिनेश समेत अनेक ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नेहिया में विधायक ने गरीबों को कम्बल भी वितरित किया।
रिपोर्टर -: महेश पाण्डेय नेशनल हेड (AV News)