विधायकों ने कहा- योजनाओं मे भ्रष्टाचार व दलाल हावी, डीएम बोले-नाम बताएं होगा मुकदमा

बरेली। शनिवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मे जनप्रतिनिधियों ने अफसरशाही मे भ्रष्टाचार, मनमानी, मनरेगा में क्षेत्र पंचायतों को कार्य नही मिलने समेत कई मुद्दे छाए रहे। सांसद, ब्लॉक प्रमुखों और चेयरमैन ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं गिनाकर अधिकारियों को जमकर घेरा। विधायकों ने योजनाओं में दलाल हावी होने की बात कही तो डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि नाम बताएं, सभी पर मुकदमा कराया जाएगा। विकास भवन सभागार में दोपहर दो बजे के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार की अध्यक्षता में दिशा की बैठक शुरू हुई। बैठक में मीरगंज के ब्लॉक प्रमुख कृष्ण गोपाल और भदपुरा के ब्लॉक प्रमुख रवि गंगवार ने कहा कि मनरेगा की स्थिति बेहद खराब है। क्षेत्र पंचायतों को कार्य नही मिलता है। ब्लॉक प्रमुखों की बात का समर्थन करते हुए एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि पूर्व मे जिले में दौरे पर आए डिप्टी सीएम के सामने भी ब्लॉक प्रमुखों ने यह मामला उठाया था। उसके बाद भी ऐसी स्थिति ठीक नही है। बोले कि, क्या अब इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने उठाया जाए। डीएम ने जनप्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए डीसी मनरेगा को ब्लॉकों से डीपीआर मंगाने के आदेश दिए। कहा कि डीपीआर मंगाइए। प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी के चेयरमैन संजय पाठक ने डूडा के आवास योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। कहा कि उनके क्षेत्र में सबसे कम आवास मंजूर हुए हैं। आरोप लगाया कि सुविधा शुल्क नहीं देने की वजह से आवास कम दिए गए हैं। अध्यक्ष की इस बात फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी विधायक श्याम बिहारी, मीरगंज डीसी वर्मा ने भी समर्थन करते हुए कहा कि दलाल हावी है। दलालाें को सुविधा शुल्क देने के बाद ही किश्त आती है। जिलाधिकारी ने कहा कि दलालों के नाम बताइए। एफआईआर कराकर कार्रवाई करेंगे। डीएम ने हाल ही में मुख्यालय स्थिति डूडा कार्यालय में छापा मारकर कार्रवाई का हवाला भी दिया। सांसद संतोष गंगवार, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कुतुबखाना पुल के निर्माण कार्य में हो रही देरी से लोगों को परेशानी का मुद्दा उठाया। अपर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि कार्य जनवरी तक पूरा हो जाएगा। बैठक में तय हुआ कि रविवार को दोपहर एक बजे जनप्रतिनिधि और अधिकारी कुतुबखाना पुल के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। इसके अलावा बैठक में अधिकतर विधायकों ने जल जीवन मिशन योजना के तहत खोदकर डाली गई। जिले भर की सड़कों से लोगों को हाे रही दिक्कतों का मामला उठाया। पूर्व विधायक भोजीपुरा बहोरनलाल मौर्य ने क्षेत्र की टूटी-फूटी सड़कों का भी मुद्दा उठाया। बैठक मे सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, ब्लॉक प्रमुख, एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, पीडी तेजवंत सिंह, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीसी मनरेगा मो. हसीब अंसारी, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *