विधानसभा समिति की सदस्या ने बाबू और अधिकारी को सस्पेंड करने के दिए निर्देश

बरेली। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की महिला एवं बाल विकास समिति की उप समिति सभापति सरिता भदौरिया के नेतृत्व में बरेली और बदायूं दौरे पर पहुंची है। समिति ने सोमवार की सुबह बाल पुष्टाहार, महिला कल्याण समेत अन्य योजनाओं की प्रगति जानने को अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सरकार द्वारा संचालित की जा रही लाभकारी योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए कहा गया। जिसमें बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी ली। आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दिए जाने वाले पुष्टाहार के बारे में जानकारी ली। बच्चों को समय के साथ गुणवत्ता युक्त भोजन वितरण कराने के साथ ही अधिक से अधिक बच्चों को आंगनवाड़ी में पंजीयन कराने पर जोर दिया गया। समाज कल्याण एवं महिला कल्याण विभाग से संचालित होने वाली योजनाओं को विस्तार से जानकारी ली। अफसरों से कहा कि हर पात्र को योजनाओं का लाभ पहुंचाने की सरकार की मंशा है। ग्राम विभाग के अफसरों के साथ बैठक के दौरान कहा कि ग्राम विकास से जुड़ी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य पीएम ग्रामीण आवास योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा गया। इसके बाद समिति ने जिला महिला जेल दौरा किया। जेल में खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई। 70 साल उम्र वाली महिला कैदियों की जानकारी ली और उनकी रिहाई के संबंध में फाइल तैयार करने को निर्देशित किया। इसके बाद समिति जिला महिला अस्पताल पहुंची। यहां की अव्यवस्थाओं पर समिति की सभापति भड़क उठीं और कई की लताड़ लगाई। सीएमओ कार्यालय में उपस्थिति पंजिका रजिस्टर में खामियां मिलीं। इस पर बाबू को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। बताते हैं कि समिति ने एक स्कूल का दौरा किया। जिसमें खामियां मिलने पर एक अधिकारी को सस्पेंड करने के लिए कहा है। समिति अभी बदायूं दौरे पर निकल गई। इस मौके पर एडीएम सिटी महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी अनीता अहिरवार सहित बड़ी संख्या में अफसर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।