आगरा- यूपी के जिला आगरा थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जा शिवलाल में विद्यालय के पास दो अलग-अलग स्थानों पर मृत गोवंश पड़े हैं जिनसे गांव में बदबू फैल रही है और ग्रामीणों ने गौवंश से बीमारी फैलने की आशंका जताई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुर्जा शिवलाल में आदर्श राष्ट्रीय विद्यालय के पास दो अलग-अलग स्थानों पर कुछ गोवंश पिछले कुछ दिनों से मृत पड़े हैं। जिनसे गावँ में सड़ाँध फैल रही है और बीमारियां फैलने की भी आशंका है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान रतीमन्त बघेल को मामले से अवगत करा कर मृत गौवंशो को जमीन में दफन करवाने की बात कही थी लेकिन ग्रामीण इसाक अली व अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान रतीमन्त बघेल ने मृत गोवंश को निस्तारण कराने से मना कर दिया और कहा कि यह ग्राम प्रधान का काम नहीं है। तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी इस मामले से अवगत कराया लेकिन मृत गोवंशो को वहां से नहीं हटवाया गया है। हैरानी की बात यह है कि अभी ब्रज में चल रहे डेंगू, वायरल, मलेरिया आदि बीमारियों से हाहाकार मचा हुआ है और विद्यालय में पढ़ने आने वाले नौनिहालों के स्वास्थ्य को लेकर ग्राम प्रधान की बेरुखी ग्रामीणों को भारी पड़ सकती है।ग्रामीणों ने जल्द गोवंशो का निस्तारण नहीं कराए जाने पर उच्च अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से शिकायत किए जाने की बात कही है। ताज्जुब की बात यह है कि गौ रक्षक दल, राष्ट्रीय बजरंग दल, अटल गौ सेवा ट्रस्ट जैसी संस्थाओ का भी ध्यान क्षेत्र में मृत पड़े गोवंशो की ओर नहीं गया है।
योगेश पाठक आगरा