मितौली / खीरी- ज़िला खीरी के तहसील मितौली में प्रसिद्ध इण्टर कॉलेज राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज के बच्चो के द्वारा मितौली कस्बे में मतदाता जागरूकता रैली निकाली विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने हाथ में मतदाता जागरूकता की तख्तियां लेकर प्रभात फेरी निकाली और समाज को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न नारो के माध्यम से समाज को मतदान करने हेतु जागृत एवं प्रेरित करने का कार्य किया साथ में विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह मौजूद रहे।
विद्यालय परिसर में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन करते हुए मतदाता जागरूकता रैली कॉलेज के बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर से प्रारंभ कर मितौली कस्बे में भ्रमण के बाद बड़ागांव तिराहा, तहसील परिसर से जवाहर नवोदय विद्यालय ,होते हुए पुनः विद्यालय आकर संपन्न हुई ।देश तरक्की जभी करेगा ,हर व्यक्ति मतदान करेगा ,विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और मतदाता जागरूकता के बारे में विधि संगत जानकारी दी इसलिए हर व्यक्ति को मताधिकार करना चाहिए जो बच्चे 18 साल के हो गए हैं वह फार्म नंबर 6 भर कर निर्वाचन कार्यालय या अपने क्षेत्र के बी एल ओ को भर कर जमा कर दे दे जिससे उनका नाम मतदाता सूची में बढ़ सके और अपने घर क्षेत्र परिवार व अपने परिजनों से यह बताएं कि मतदान करना अति आवश्यक है। और स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी इस अवसर एस डी आई मितौली सुनील कुमार, टी एल सी क्लब के मेंटर सत्य प्रकाश शुक्ल , वीर प्रताप सिंह, राकेश वर्मा, वीरेंद्र पाल, अनुराग दिक्षित, झब्बू सिंह ,राम कुमार सिंह, एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका और छात्र-छात्राएं व कर्मचारियों ने रेली में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी