विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को भ्रमण के लिए किया रवाना

बिहार/मझौलिया-राजकीय उत्क्रमित मध्यमिक विद्यालय मठियाबृत बैठनिया के सैकड़ों छात्र छात्रा रविवार की सुबह मुख्यमंत्री विहर दर्शन के अंतर्गत वाल्मीकि नगर के पर्यटन स्थलों के परिभ्रमण के लिए रवाना हुए।परिभ्रमण पर निकले बसों को विद्यालय के प्रभरी प्रधानाध्यपिका बिन्दु विनकरण ने हरी झड़ी दिखा कर विद्यालय से रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाकर छात्र छात्राओं गौरवान्वित हो रहे हैं। उक्त कल्याणकारी योजनाओ से छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों में खुशी की लहर देखी जा रही हैं। वहीं अभिभावकों का कहना हैं कि विद्यालय परिवार के साथ परिभ्रमण पर जा रहें बच्चें खुब इतिहासिक ज्ञान बटोर रहें हैं। परिभ्रमण पर जा रहें विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मुन्ना पाण्डेय सचिव पती राजेश साह वरीय शिक्षक नवलकिशोर चौबे शिक्षिका सरिता देवी , इमरान अहमद व शिक्षा प्रेमी चन्दन सिंह उमेश चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय के वित्त प्रधानाध्यापक म० मकसूद आलम ने मौके पर पहुंच कर छात्र छात्रओं की संख्या का जायजा लिया तथा उन्होंने छात्रों को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में एकता व स्वक्षता पर प्रकाश डालते हुए तमाम परिभ्रमण पर जा रहें प्रतिभागियों की सफ़ल मंगल यात्रा की कामना किये।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *