विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में उत्सवों की महत्ती भूमिका : दवे

राजस्थान/सादडी। सरस्वती विद्या मन्दिर माध्यमिक सादडी मे कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में उत्सव प्रभारी भुवनेश कुमार व प्रधानाचार्य सुरेश मालवीय के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि अंकित दवे न्यायिक मजिस्ट्रेट सादड़ी, अध्यक्ष मगाराम चौधरी हीरोमोटर्स, कोषाध्यक्ष प्रभुदास वैरागी, व्यवस्थापक नारायणलाल लौहार द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
विद्या मंदिर के भैया बहनों ने राधा कृष्ण की झांकिया और विभिन्न प्रकार के गीत भजन नृत्य प्रस्तुत किये।इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट दवे ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के उत्सवों में स्वयंकी कलात्मक अभिरुचि के अनुकूल भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है। कार्यक्रम में रस्सा – कस्सी म्यूजिकल चेयर मुकुट बनावट बासुरी सजावट आदि अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को मुख्य अतिथि अंकित दवे, मगाराम चौधरी, प्रभुदास वैरागी, नारायणलाल लौहार द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन बहिन कनीशा ने किया। कार्यक्रम में भामाशाह शेषाराम प्रजापत, श्रीयादे युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश मोरवाल, एडवोकेट दिनेश गहलोत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेश मालवीय ने अतिथियों एवम सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *