बरेली। समाचार पत्र वितरक संघ अध्यक्ष विमल पांडेय जी को वितरक आवाज एडवाइजरी बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर वितरक समाज की ओर से आज सुबह राजेन्द्र नगर सेंटर पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन कर फूल-मालाओं से शुभकामनाएं दी। समाचार पत्र वितरक संघ के संरक्षक अजय राज शर्मा ने विमल जी द्वारा वितरक हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए मौजूद वितरकों को संगठित होकर शासन से कल्याणकारी सुविधाएं लेने के लिए हर स्तर पर संघर्ष का संकल्प दिलाया।श्री विमल पांडेय ने बताया कि वितरक आवाज के तीन मुख्य उद्देश्य देशभर के समाचार पत्र वितरकों को सरकारी सुविधाएं दिलाना,कोरोना काल में कम हुए अखबारों की सेल वापस लाना और अखबार वितरण के साथ ही अन्य उत्पादों की बिक्री से वितरक को अतिरिक्त आय कराना है,उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर डा.अब्दुल कलाम जी के जन्मदिन पर वितरक आवाज न्यूजपेपर और डिजिटल डिवीजन का शुभारंभ किया जाएगा।अभी तक देश के 22 राज्यों में स्टेट ब्यूरो प्रमुखों का मनोनयन हो चुका है,पूरे देश में डिस्ट्रिक्ट व सिटी ब्यूरोचीफों की नियुक्ति जल्द शुरू कर दी जाएगी,सितंबर के अंतिम सप्ताह से संपादक राकेश पांडेय जी,एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य पंकज भट्ट जी के साथ दौरा कर मनोनयन पत्र देकर नियुक्ति की जाएगी।
इस मौके पर कैलाश अस्पताल के डायरेक्टर संजीव पांडेय, तजेंद्र सिंह सोढ़ी, ओमप्रकाश राजपूत, उमेश वर्मा, हरिमोहन चावला, बब्लू मिश्रा, वीर सिंह समस्त समाचार पत्र के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
वितरक आवाज एडवाइजरी बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर विमल पाण्डेय का किया गया भव्य स्वागत
