विकास भवन में सामूहिक उपवास: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

आजमगढ़ – आजमगढ़ के विकास भवन के मुख्य गेट का ताला बंद कर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले सामूहिक अवकाश किया गया। ग्राम विकास अधिकारियों के अनुसार वे ग्राम की रीढ़ की हड्डी हैं व संबंधित विकास उनके जिम्मे रहता है और सरकार के 32 योज़नाओं का क्रियान्वन कराते है। लेकिन उनका वेतनमान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बराबर है। उन्होंने मांग की कि शैक्षिक योग्यता को इंटरमीडिएट से ग्रेजुएट करने व कंप्यूटर में भी ट्रिपल सी की बजाय ओ लेवल किया जाए। वेतनमान 5200 से 20 हज़ार 200 करते हुए न्यूनतम वेतनमान 29 हज़ार 200 किया जाए। वहीं पे स्केल व प्रोन्नति समय पर हो।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *