विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की नाक में दम करने वाले तथाकथित पत्रकारों की आई बाढ

*बाप रे बाप सहारनपुर में फर्जी पत्रकारों के ऐसे हालात

*लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ की छवि खराब करने वाले दो अंगुठा छाप तथाकथित पत्रकारो पर संगीन धाराओं में हुआ मामला दर्ज

सहारनपुर- सहारनपुर तथाकथित पत्रकारो का गढ़ बनता जा रहा है।शराब माफिया से लेकर सट्टे तथा पेंट का कारोबार करने वाले कुछ तथाकथित पत्रकार लोगों को डरा-धमकाकर उनसे अवैध वसूली में लगे हैं।यही वह लोग हैं,जो रंगदारिया मांगकर जनपद सहारनपुर के साफ छवि वाले पत्रकारों के हालात खराब करने में लगे है।हम आपको यह भी बता दें,कि खलासी लाईन का एक शराब माफिया अंगुठा छाप,जो शराब बेचने के मामले में पूर्व में जेल भी जा चुका है,आजकल पत्रकार बन तथा कुछ तथाकथित पत्रकारों की टोलियां बनाकर शहर के निर्माणो से अवैध वसूली में लगा है।इस तरह के हालात पेदा करने वाले कुछ तथाकथित पत्रकार पूर्व में जेल भी जा चुके हैं तथा कुछ की जाने की तेयारी है।सहारनपुर में पत्रकारों की इसी बिगडती छवि को लेकर यह मामला प्रेस स्थाई समिति में जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी उठा था इतना ही नही प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा इन्हीं तथाकथित पत्रकारो पर जबरदस्त तरिके से नकेल भी कसी‌ गयी थी,लेकिन अब यह मामला ठण्डे बस्ते में पड़ा है।इसी रंगदारी के मामले को लेकर दो अंगूठा छाप फर्जी पत्रकारों पर थाना कुतुबशेर में अभी हाल ही मे संगीन धाराओं में एक मामला भी पंजीकृत हुआ है।आपको बता दें,कि सहारनपुर में इस वक्त फर्जी पत्रकारों की बाढ सी आई हुई है,जिनका काम केवल निर्माणों पर गिद्ध सी निगाह रखना तथा उन्हें डरा धमकाकर उनसे जबरन अवैध वसूली करना,इतना ही नहीं इनमें से तो कुछ तथाकथित ऐसे भी स्थित है,जो विकास प्राधिकरण का खुद को जेई अथवा चपरासी बताकर उनसे अवैध वसूली तक कर रहे हैं,जनता रोड पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था।इन तथाकथित पत्रकारो की पूर्व मण्लायुक्त जांच तक बेठा चुके हैं।इसी जांच में इन दोनों तथाकथित पत्रकारो के नाम तक अंकित थे।लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले इस पत्रकार जगत के सहारनपुर में यदी ऐसे ही हालात बने रहे,तो आने वाले समय में इन तथाकथित पत्रकारो के कारण सहारनपुर के हालात और अधिक खराब हो सकते हैं।इन दोनों तथाकथित पत्रकारो पर दर्ज मुकदमे को लेकर जब हमारी बात थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार सिह‌ से हुई,तो उनका यही कहना था,कि इन दोनों साजिद सलमानी तथा खालिद सलमानी पर मुकद्दमा तो पंजीकृत हो चुका है,लेकिन हमें यह नही मालूम,कि यह दोनों पूर्व में कोन से थाने से जेल गये थे,तभी इन पर कार्रवाई होगी।जबकि प्रशासन को चाहिए,कि इस तरह के तथाकथित पत्रकारों की जांच कर उन पर कार्रवाई करें।

– सहारनपुर से कमल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।