कटिहार/बिहार – नगर निगम के वार्ड २८ के पार्षद किशन बजाज ने अपने चुनावी वायदे को पूरा करते हुए आज वार्ड संख्या 28 के 230 सम्मानित जनता जिसमे 150 महिलाये एवं 80 पुरूष भाइयों को लेकर निजी वाहन द्वारा बैधनाथ धाम,वासुकीनाथ धाम एवं मन्दार पर्वत की तीर्थाटन कराने हेतु कटिहार से प्रस्थान किया । इस मौके पर गाड़ी को विदा करने हेतु स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद , विधान पार्षद अशोक अग्रवाल सहित क्षेत्र के अनेक गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे । किशन बजाज एक ऐसे पार्षद है जो अपने वार्ड के विकास के प्रति अत्यंत जागरूक है, समय समय पर ये कटिहार के मेयर के उदासीन रवैये के प्रति मोर्चा खोलते रहते है।
– अजय कुमार प्रसाद, कटिहार, बिहार
वार्ड संख्या 28 के पार्षद किशन बजाज के द्वारा मुफ्त तीर्थाटन का वायदा किया गया पूरा
