झाँसी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के तत्वावधान में संवेदना व संवाद विषयक परिचर्चा हुई। मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन “आदित्य” रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस महानगर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन ने की। कार्यक्रम का संचालन एनएसयूआई राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर एस. नोमान ने किया। प्रदीप जैन “आदित्य” ने मानवीय मूल्यों व वसुधैव कुटुम्बकम की परम्परा को निरन्तर बढ़ाने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री ने छात्रों की इकाई गठित करने के लिए कहा। एनएसयूआई की इंटरमीडिएट तक कार्यकारिणी गठित करने के लिए कहा। महानगर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन ने संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. सुनील तिवारी ने एनएसयूआई के झाँसी व उत्तर प्रदेश में उपलब्धियों को गिनाया। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नफीस मकरानी ने मीडिया क्षेत्र में को ऑर्डिनेटर नियुक्ति को सकारात्मक कदम बताया। अल्पसंख्यक विभाग के मण्डल अध्यक्ष अफ़ज़ाल हुसैन ने छात्र हितों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। ज़िलाध्यक्ष मज़हर अली ने संवाद व संवेदना की शुरूवात आदम और हौवा से बताया। साथ ही एस. नोमान के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर एनएसयूआई नियुक्त होने को झाँसी में छात्रों के लिए गौरव का विषय बताया। इस दौरान बृजेन्द्र राय, वासिफ उमर, सौरभ यादव, आरिफ सलीम, नदीम बक्श, गुरूशरण सिंह, मोना शाक्य, बृजेन्द्र बंटी, फैसल हाशमी, छोटे राजा, रामकुमार साहू, सभासद अब्दुल जाबिर, शोएब खान चैनू, फ़िरोज़ खान आदि मौजूद रहे।एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष अज़हर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
-उदय नारायण, झांसी