वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का निधन: राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया दुख

दिल्ली-  वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का 40 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया. रवीश इंडियन एक्सप्रेस के नेशनल पॉलिटिकल एडिटर थे. रवीश तिवारी 2020 से ही कैंसर से जूझ रहे थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, माता-पिता और एक भाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रवीश तिवारी ने देश में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी. उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है. वे विनम्र एवं गहरी समझ रखने वाले पत्रकार थे. उनके निधन से पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि किस्मत ने रवीश तिवारी को बहुत जल्दी ही हमारे बीच से छीन लिया. मीडिया की दुनिया में एक चमकती प्रतिभा का अंत हो गया. मुझे उनकी रिपोर्ट बहुत अच्छी लगती थी. वह अंतर्दृष्टिपूर्ण और विनम्र थे. उनके परिवार और कई दोस्तों के प्रति संवेदना. ओम शांति.वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा है कि रवीश तिवारी के लिए पत्रकारिता एक जुनून था. उनके पास रिपोर्टिंग और तीक्ष्ण कमेंट्री के लिए एक गहरी आदत थी. उनका अचानक और चौंकाने वाला निधन मीडिया में एक अलग आवाज को दबा दिया. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *