वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में वन विभाग के रेंजर अशोक राय के नेतृत्व में टीम ने जंसा बाजार,झबरा व दीनदासपुर में हरा पेड काटने की शिकायत पर छापे मारी की।इस दौरान जंसा बाजार में सडक के किनारे नीम का सरकारी पेड काट कर बोटा के रूप में मिला।विभाग के लोग लकड़ी को कब्जे मे ले लिए है।बताया जाता है कि ग्रामीणों की शिकायत पर डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम सोमवार को पूर्वान्ह जंसा बाजार पहुँची जहां बाजार के पास सडक के किनारे हरे नीम का पेड काट कर बोटा बनाया गया था।वन विभाग की टीम ने मौके पर तीन बोटा नींम की लकडी पकडी।उसकी मोटाई लम्बाई नापने के बाद लकडी को कब्जे में ले लिया। इस मामले में लकडी कटाने वाले व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।इस सम्बन्ध में रेंजर अशोक कुमार राय का कहना है कि लल्लू सिंह नामक व्यापारी लकडी कटा रहा था। फिलहाल उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
-जंसा से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट