वन माफियाओं ने सागौन के काटे हरे पेड़, लकड़ी बरामद

फरीदपुर, बरेली। वन माफिया जिले भर में सक्रिय हैं। वे राह चलते कीमती पेड़ों को काट लेते हैं और उन पेड़ों की जड़े तक उखाड़कर गायब करा देते हैं ताकि हरा पेड़ कटने का सबूत भी मिटाया न रहे। फरीदपुर वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्र कांडपाल ने रजऊ परसपुर में छापा मारकर सागौन के 22 पेड़ बरामद किए हैं। इससे वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वह फरार हैं। फरीदपुर के वन क्षेत्राधिकारी ने शनिवार की सुबह सूचना मिली कि रजऊ परसपुर के गांव के गोदाम में सागौन के पेड़ों को काटकर छिपाया गया है। फरीदपुर के वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्र कांडपाल अपनी टीम के साथ रजऊ परसपुर पहुंच गए। छानबीन करने पर पता चला कि रजऊ परसपुर के एक गोदाम में सागौन के 22 पेड़ शुक्रवार की रात में काटे गए हैं। रात में ही पेड़ कटवाने के बाद उन पेड़ों की जड़ें भी जेसीबी से खुदवाकर गायब कर दी गयी है। पेड़ के 123 लठ्ठे गोदाम में छुपाकर रखवा दिए। यह भनक लगते ही टीम ने गोदाम पर छापा मार दिया और मौके से लकड़ी बरामद कर ली गई। गोदाम मालिक व व लकड़ी कारोबारी के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *