वन मंत्री ने निर्माणाधीन बस अड्डे का किया निरीक्षण, मार्च मे चलनी शुरू होंगी रोडवेज की बसें

बरेली। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को मिनी बाईपास रोड स्थित निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण से जुड़े कार्यों को देखा और आरएम दीपक चौधरी से कहा कि करीब सात करोड़ रुपये का बजट हाल ही में जारी किया जा चुका है, इसलिए हर कीमत पर काम की प्रगति बढ़ाने के साथ ही मार्च 2026 तक नए रोडवेज बस स्टैंड को चालू कराने के निर्देश दिया, जिससे क्षेत्रीय जनता को सुविधा मिल सके। परिवहन निगम वर्ष 2021 से मिनी बाईपास पर बस अड्डे का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन, बजट के अभाव में अब तक बस अड्डा बनकर तैयार नही हो सका है। बस अड्डे में दो भवन बनाए जा चुके है। जिसमें लिंटर डाल दिया गया है। भवनों पर प्लास्टर कराने के साथ ही अन्य काम भी काफी हद तक पूरे हो चुके हैं। अधिकारी बताते हैं कि 16.72 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस बस अड्डे का निर्माण जनवरी 2023 तक पूरा होना था, लेकिन शासन से बजट जारी न होने के कारण इसका काम रुका हुआ था। चार किस्तों में महज 8.90 करोड़ की धनराशि मिलने पर 70 फीसदी काम पूरा होने के बाद बजट के अभाव मे छह महीने से काम बंद था। पिछले दिनों 6.99 करोड़ रुपये का बजट जारी होने के बाद कार्यदायी संस्था ने काम शुरू करने की तैयारी की। इस बीच शुक्रवार को वन मंत्री के निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। आरएम दीपक चौधरी का कहना है कि निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपी सिडको) को सौंपा गया है। वन मंत्री के निर्देश पर मार्च तक हर हाल मे बस स्टैंड शुरू होगा। यहां से अल्मोड़ा, दिल्ली काठगोदाम सहित कई अन्य जगहों के लिए बसें चलाई जाएंगी। ये बसें अभी पुराना रोडवेज बस अड्डे से संचालित हो रही हैं। इससे इस मार्ग पर हर समय जाम लगा रहता है। बसों के आवागमन में भी असुविधा होती है। निरीक्षण के दौरान बरेली डिपो के एआरएम संजीव कुमार, रुहेलखंड डिपो के अरुण वाजपेयी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *