वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने भारी मात्रा में नेवले के बाल से निर्मित ब्रश किये बरामद

शेरकोट/बिजनौर- वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा गठित 10 टीमों ने नगर में अलग-अलग जगह छापेमारी की जिसमें नेवले के बाल से निर्मित ब्रश भारी मात्रा में बरामद हुए और साथ ही साथ परम मालिकों को भी गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक विश्व प्रसिद्ध नवीन शेरकोट मैं कई तरह के पुरुष बनाए जाते हैं प्रकाश में आया कि कलम आर्टिस बुरुश में नेवले का बाल प्रयोग किया जा रहा है इसी के चलते वन्य जीव अपराध नियंत्रण यूरो को इसकी जानकारी मिली तभी रीजनल डिप्टी डायरेक्टर एचडी ग्रीस के नेतृत्व में पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों की 10 टीमों ने आज दोपहर नगर के कारखानों में छापा मारा जिसमें बने औरत बने ब्रूस बरामद किए एचपी ग्रीस बताया कि पिछले काफी दिनों से मिल रही सूचनाओं के आधार पर यह मोहल्ला नायक सराय में अब्दुल बली मोहम्मद शादाब मोहम्मद जुबेर मोहम्मद उस्मान मोहल्ला कोटरा में मोहन हिंद एंटरप्राइजेज और मोहल्ला से खान में बली अहमद सफीक फहीम अहमद और मोहल्ला सराय में फुरकान और दिलशाद के यहां बुर्के कारखानों में छापे मारे गए दर्जनों कारखाना मालिकों को दिया गया इनमें से जो भरोसे छोड़ दिया जाएगा टीम ने डीएफओ बिजनोर डॉक्टर सिमरन थानाध्यक्ष संजय कुमार एसआई जितेंद्र कुमार ब्रह्मपाल सिंह और वन विभाग से गाजियाबाद अमरोहा मुरादाबाद मेरठ मुजफ्फरनगर आदि के अधिकारी व कर्मचारी टीम में शामिल थे
रिपोर्ट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *