वनकर्मियों की मिलीभगत से जारी है हरे भरे वृक्षों की अवैध कटाई: विभाग के अधिकारी बने उदासीन

*दमोह जिले के तारादेही वनपरिक्षेत्र का मामला जहां चंदना देवरी आमाखोई बीट में हो रही अवैध वृक्षों की कटाई-विभाग बना अनजान

मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा- प्रदेश सरकार द्वारा वनों की सुरक्षा व देखभाल के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर उनको पानी की तरह बहाया जा रहा है वनों के संरक्षण हेतु कई योजनाओं को चलाया जा रहा है लेकिन वनपरिक्षेत्र जंगलों में वन माफिया सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं वह बेधड़क होकर जंगलों को सफाया कर रहे हैं और खेलमैदान में तब्दील करने का प्रयास करने में जुटे हुए हैं जिसके कारण हरे भरे वृक्षों की आये दिन बेहरमी से कटाई की जा रही है मामला दमोह जिले के तारादेही वनपरिक्षेत्र का है जहां वनपरिक्षेत्र में विभाग का अमला वनों की सुरक्षा के प्रति गंभीर दिखाई नहीं देता है संबंधित जानकारी जंगलों की अवैध कटाई रोकने में सक्षम नहीं दिखाई देते तारादेही वनपरिक्षेत्र की चंदना देवरी आमाखोई बीटों में लगातार बड़े बड़े वृक्षों की रात दिन अवैध रूप से कटाई की जा रही है और वन विभाग जानकर अनजान बना हुआ है लेकिन लकड़ी काटने वाले लोग जंगल को सफाया करने में जुटे है तारादेही वनपरिक्षेत्र में चल रही अवैध रूप से कटाई को लेकर अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है कागजो में केवल अपने गश्त एवं उपस्थिति दर्शाई जाती है कि उनके द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर अवैध कटाई को रोका जा रहा है लेकिन ना तो अवैध कटाई रोकने का नाम ले रही है और ना ही अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है जिस कारण तारादेही वनपरिक्षेत्र में लगातार ही कटाई के मामले सामने आते रहते हैं और अधिकारी जानकर अनजान बनकर बैठ जाते हैं तारादेही वनपरिक्षेत्र में चारोंतरफ घना जंगल होने के कारण माफियाओं द्वारा लकड़ी काटकर आसानी से उपयोग कर ली जाती है जबकि तारादेही वनपरिक्षेत्र की हर बीटों में वन चौकी बनी हुई है लेकिन कोई भी वनकर्मी वहां मौजूद नहीं रहता है जिसके कारण यह कटाई होना सामने आ रहे हैं वन चौकी में रहने वाले परिक्षेत्र अधिकारी बीटगार्ड को इन लकडिय़ों के ठूंठ की भनक भी नहीं लगती है और जंगल साफ होता जा रहा है जिसका परिणाम साफ नजर आता है कि वन अधिकारी रात्रि गश्त का दावा तो करते हैं तो फिर वृक्षों को काटने वाले क्यों इनकी पकड़ से दूर रह जाते है क्योंकि पूरा वन विभाग अंजान बनकर अपने दफ्तर में बैठा हुआ है और आराम फरमा रहे हैं तथा वनकर्मी अपनी सुरक्षा की खैर मनाते हुए शहरों में ही रात बिताते हैं
इनका कहना
इस संबंध में तारादेही वनपरिक्षेत्र अधिकारी सतीश पाराशर से बात की गई तो उनका कहना है कि वो अभी जानकारी लेते हैं और देखवा लेते हैं
सतीश पाराशर वनपरिक्षेत्र अधिकारी तारादेही दमोह

विशाल रजक,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।