बिहार: हजीपुर (वैशाली) लोजपा के प्रदेश महासचिव संजय सिंह ने गोविंदपुर सिघाड़ा पहुचकर, प्रसिद्द शक्तिपीठ की देवी मैया का सपरिवार दर्शन कर, महुआ सहित पूरे प्रदेश के अमन चैन की दुआ की। श्री सिंह सबसे पहले स्थानीय समाजसेवी विरेन्द्र सिंह के सिघाड़ा पूर्वी टोला आवास पर पहुँचे , तथा वहाँ से पैदल लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय कर माता के दरबार सपरिवार पहुँचे।वहाँ श्री सिंह ने पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया तथा प्रदेश के अमन चैन के लिए भी माता से दुआए माँगी। मौके पर स्थानीय समाजसेवी विरेन्द्र सिंह , वाह पार्षद अरुण कुमार ,कुंदन सिंह ,बिट्टू सिंह ,जयरंजन सिंह , महेश सिंह सहित श्री सिंह के अन्य समर्थक भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री सिंह ने महुआ के पुराणी बाजार स्थित पूजा समिति दवारा आयोजित कुमारी कन्या भोजन कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। यहां युवा समाजसेवी राजकमल जयसवाल के नेतृत्व मे सैकड़ों कुमारी कन्याओ को भोजन कराया गया।
-नसीम रब्बानी , पटना- बिहार
लोजपा प्रदेश महासचिव संजय सिंह ने मां के दर्शन कर देश-प्रदेश के अमनचैन की मांगी दुआएं
