कोंच(जालौन)- यहां मंगलवार को तहसील सभागार के ठीक सामने आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत मेगा केम्प का आयोजन किया गया इस मेगा केम्प शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने भगवान् धन्वन्तरि के चित्र पर पूजन अर्चन कर माला पहनाकर शुभारम्भ किया इस अवसर पर जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने कहा कि ऐसे शिवरों का लोग लाभ उठायें और अपने को बीमारी से वचायें क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा एम डी आर्या ने कहा कि निश्चित रूप से कैम्पो के इस आयोजन से लोगो को आयुर्वेद की दबाओ से लाभ होता है लाभ देर में मिलता है मगर लाभ होता है इस मेगा कैम्प शिविर में डा अभिलाषा सिंह चिकित्सा अधिकारी अण्डा डा सत्येंद्र पटेल चिकित्साधिकारी सिमिरिया डा जीतेन्द्र वर्मा चिकित्साधिकारी चांदनी डा बिबेक राजपूत चिकित्साधिकारी नरी और प्रभारी चिकित्साधिकारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोंच डा जीतेन्द्र वर्मा आदि ने शिविर में 285 मरीजो का परीक्षण किया और देखकर निशुल्क दबा बितरण की इस शिविर में दबा बितरण में फार्मशिष्ट अवधेश दीक्षित प्रताप निरंजन फार्मासिस्ट कैलिया राम प्रकाश और अर्जुन का विशेष योगदान रहा और मरीजो को समय से दबा का निशुल्क बितरण कराया इस शिविर में डा जितेंद्र वर्मा ने बताया कि इस बरसात के मौसम में पेट से सम्बंधित बीमारिया होने लगती है साथ डायरिया पीलिया का भी खतरा बना रहता है खानपान के साथ में सुपाच्य व ताजा भोजन का प्रयोग करें साथ ही शुद्ध पानी का उपयोग करे और वीमारियों से वचे बासा भोजन तली सब्जियां फ़ास्ट फ्रूड् का परहेज करें इसवार सबसे ज्यादा मरीज ब्लड प्रेशर व सुगर के निकले।
– अभिषेक कुशवाहा जालौन