बिहार: (हाजीपुर) वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर प्रखंड स्थित राजापाकर उत्तरी पंचायत के, भुवनेश्वर चौक के पास महापर्व छठ का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, तथा छठव्रती अस्ताचल गामी भगवान सूर्य को अर्ध अर्पित किया एवं अपने परिवार सहित पूरे समाज में सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना कर भगवान भास्कर से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों ने जमकर खूब आतिशबाजी की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण एवं मौजूद लोगों का भरपूर सहयोग रहा । जिन्होंने कल से ही कठिन परिश्रम कर ,छठ घाट का निर्माण किया एवं सजाया तथा पूजन कार्य में छठ व्रत करने वाली महिलाओं को मार्ग में किसी तरह की कोई कठिनाई न हो ,इसके लिए साफ-सफाई का भी नव युवकों ने पूरा ख्याल रखा।
रिपोर्ट: कालेश्वर कुमार
लोक आस्था महापर्व छठ का किया गया असयोजन
