बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- विधान सभा संचालन समिति की बैठक त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज पर हुई
बैठक लोकसभा प्रभारी संजीव अग्रवाल ने ली लोकसभा चुनाव को लेकर मीरगंज विधानसभा के सभी सेक्टरों पर व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाना मीडिया प्रमुख के सभी समाचार पत्रों के पत्रकारों बंधुओं से संपर्क करना और लाभार्थी योजना की सूची बनाकर जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाए।विधायक ने विधानसभा में विकास कार्य के बारे में बताया कि फतेहगंज पश्चिमी रोडवेज बस स्टैंड गोरा हेमराजपुर के पुल के लिए बयालीस करोड़ व रफियाबाद में गौशाला के लिए 2 करोड़ 80 लाख मीरगंज रेलवे स्टेशन के लिए एक करोड़ 90 लाख रुपए आवंटित हो गए है और कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।विधानसभा का स्वर्णिम युग शुरू होगा
बैठक में चक्रबीर सिंह चौहान भगवान सिंह डीसीबी चेयरमैन वीरेंद्र गंगवारबविधानसभा प्रभारी आशीष सक्सेना,जिला उपाध्यक्ष,आदेश प्रताप सिंह,मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा,विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान चैयरमैन कृष्ण पाल मौर्या कुंवर महिपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष सोमपाल शर्मा तेजपाल फौजी प्रेमपाल गंगवार सौरभ पाठक विजय कुमार गुप्ता शिवम शर्मा आदि है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट