*बड़ौरा में प्रस्तावित जनसभा के दौरान यूपी के सीएम भाजपा में दिलाएंगे सदस्यता
*राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी के बीच प्रीतम शुक्ला का वार्तालाप हुआ सम्पन्न,भाजपा में शामिल होने का दिए संकेत
वाराणसी/जंसा -पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अंतर्गत जंसा के बड़ौरा बाजार में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्यमंत्री नीलकण्ठ तिवारी ने किसान कांग्रेस के संयोजक सेवापुरी विधानसभा के कद्दावर नेता प्रीतम शुक्ला के आवास पर पहुंचे और वार्तालाप के दौरान उन्होंने आगामी 8 मई को प्रस्तावित सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसभा के दौरान उनके आवास के बगल में जनसभा में उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं के बीच उन्हें बीजेपी पार्टी का सदस्यता दिलाने का हुआ विचार-विमर्श।ज्ञात हो कि किसान कांग्रेस के संयोजक सेवापुरी विधानसभा के कद्दावर नेता प्रीतम शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।यूपी में अपनी खोई हुयी सियासी जमीन को वापस पाने में जुटी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रीतम शुक्ला का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।विचार विमर्श के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,जिला महामंत्री प्रभात सिंह,जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा संजय सोनकर,देवेन्द्र प्रताप सिंह,नीरज पाण्डेय,विजय प्रकाश जायसवाल,विक्रम पटेल,रामचन्द्र पाल,अखिलेश पाण्डेय,राजेश सिंह सहित दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी