लोकतंत्र के पर्व मे छात्राओं ने किया मतदान के लिए जागरूक

बरेली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छोटी-छोटी स्वयंसेवी छात्राएं निरंतर सुनियोजित मतदाता एवं चुनावी सहभागिता के अंतर्गत बड़ी ही लगन के साथ लोगों को जागरुक करने का कार्य विभिन्न माध्यमों से कर रही है। स्वयंसेवी छात्राएं अपनी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत (स्वीप डिस्टिक नोडल ऑफिसर माध्यमिक विद्यालय बरेली) एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य दीप्ति वार्ष्णेय के साथ मिलकर निरंतर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है। जिसमें मतदाता जागरूकता शपथ, हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर, रंगोली स्लोगन रैली, डोर टू डोर कैंपेन आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की इस प्रकार की पहल पहले भी कई अभियानों में एक सफल प्रयोग के रूप में सामने आई है। जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक होते है। इस प्रकार का प्रयोग पहले भी कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ अभियान कोरोना जागरूकता अभियान आदि के अंतर्गत किया जा चुका है जिसमें वे अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने में सफल रहे हैं इसीलिए रविवार को एक दिवसीय शिविर हेतु इकाई की स्वयंसेवी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर ग्रीटिंग कार्ड तैयार किए है। कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत का कहना है कि हम अपनी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से यही संदेश देना चाहते हैं कि लोकतंत्र के इस पर्व में 18 वर्ष या इससे ऊपर के सभी लोग अपनी सहभागिता जरूर दें ताकि आपको आने वाले समय में यह पछतावा न हो कि आपने अपने मत का प्रयोग नहीं किया है। इसीलिए सब मिलकर इस लोकतंत्र के पर्व मे बिना किसी के प्रलोभन मे आए अपना मतदान अवश्य करें और एक अच्छी सरकार चुनने में अपनी सहभागिता निभाये।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *